loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 19°C
Breaking News

FIR से हिला सियासी गलियारा! AAP विधायक पर गंभीर आरोप

भारत इंफो : हरियाणा पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के शुतराणा विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर और छह अन्य लोगों के खिलाफ थाना गुहला, कैथल में एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई 28 अक्टूबर 2025 को कैथल निवासी गुरचरण सिंह काला की शिकायत पर की गई। एफआईआर नंबर 217/2025 के तहत मामला दर्ज हुआ है।

गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

धारा 115 – अपराध के लिए उकसाना
धारा 126 – राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ना
धारा 140(2) – हथियारों के साथ गैरकानूनी जमावड़ा
धारा 351(2) – हमला या बल प्रयोग
धारा 61 बीएनएस – प्रतिबंधित पदार्थों का कब्ज़ा
धारा 25 शस्त्र अधिनियम – आग्नेयास्त्रों का अवैध कब्ज़ा
हरियाणा पुलिस कर सकती है बड़ी कार्रवाई

इन धाराओं के तहत आरोप बेहद गंभीर माने जाते हैं और अगर दोष सिद्ध हुआ तो सख्त सज़ा हो सकती है। इस FIR के सामने आने के बाद पंजाब और हरियाणा के राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि यह मामला आने वाले समय में राजनीतिक रूप से बड़ा विवाद खड़ा कर सकता है।

जांच की दिशा और आगे की कार्रवाई
कैथल पुलिस ने कहा है कि जांच शुरू कर दी गई है और सभी आरोपों की कानूनी प्रक्रिया के तहत पुष्टि की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में कुछ और लोगों से पूछताछ भी हो सकती है। फिलहाल विधायक बाजीगर की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *