भारत इंफो : पंजाब पुलिस महकमे में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद ही अब एक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस के AIG रैंक के अधिकारी रशपाल सिंह को जालंधर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया।
ब्यास के पास एसटीएफ ने किया ट्रैप
सूत्रों के मुताबिक, रशपाल सिंह को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे अमृतसर से जालंधर की ओर आ रहे थे। ब्यास के पास पहले से ही तैनात एसटीएफ टीम ने ट्रैप लगाकर उन्हें हिरासत में लिया।
झूठे पर्चे के मामले में कार्रवाई
बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी एक पुराने मामले से जुड़ी है, जिसमें उन पर झूठा पर्चा दर्ज करवाने के आरोप हैं। इस केस में जांच के बाद जालंधर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की।
कई जिलों में कर चुके हैं बतौर एसएसपी सेवाएं
रशपाल सिंह पंजाब के कई जिलों में बतौर एसएसपी अपनी सेवाएं दे चुके हैं और पुलिस विभाग में उन्हें एक अनुभवी अधिकारी माना जाता है। उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे पुलिस महकमे में फिर से हलचल मच गई है।