भारत इंफो : रिश्वत मामले में पकड़े गए पंजाब के डीआईजी (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर के मोहाली स्थित घर पर गिरफ्तारी के 8 दिन बाद आज (गुरुवार) को दोबारा सीबीआई (CBI) की टीम पहुंची है। दोपहर करीब ढाई बजे दिल्ली नंबर की गाड़ी में 11 अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे और तब से घर खंगाल रहे हैं।
गमले से लेकर बल्ब तक की हो रही पैमाइश
सीबीआई अधिकारी अपने साथ कुछ कागजात, एक कैमरा और प्रिंटर लेकर घर के अंदर गए हैं। टीम द्वारा घर के ग्राउंड फ्लोर से लेकर सेकेंड फ्लोर तक के सभी कमरों में मौजूद सामान की पैमाइश की जा रही है। इस प्रक्रिया में घर में रखे छोटे-बड़े सामान, जिसमें गमले से लेकर बिजली के बल्ब तक शामिल हैं, का मूल्यांकन किया जा रहा है।
अधिकारी यह आकलन कर रहे हैं कि किस सामान की कितनी कीमत होगी। इसकी पूरी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके बाद डीआईजी भुल्लर पर कानूनी शिकंजा और कस सकता है। छापेमारी के दौरान कोठी में परिवार के सदस्य भी मौजूद हैं और पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की जा रही है।
बैंक लॉकर से भी मिले थे अहम दस्तावेज़
इस कार्रवाई से ठीक एक दिन पहले सीबीआई ने डीआईजी भुल्लर का बैंक लॉकर खोला था, जिसके अंदर से काफी अहम दस्तावेज बरामद हुए थे।
16 अक्टूबर को हुए थे गिरफ्तार
डीआईजी भुल्लर और उनके एजेंट कृष्नु को सीबीआई ने 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
• रिश्वत: उन्हें मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्रा से 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।
• पहली रेड: गिरफ्तारी के दिन ही सीबीआई ने डीआईजी के घर पर भी रेड की थी, तब उनके घर से 7.5 करोड़ रुपये कैश, कुछ जायदाद के कागजात, महंगी घड़ियां और शराब बरामद हुई थी।
• सोना बरामद: उनके बैंक के एक लॉकर से कुछ जमीन के कागज और सोना भी बरामद हुआ था।