loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 22°C
Breaking News

दिवाली से पहले राजधानी का प्रदूषण बढ़ा, हवा साफ करने के लिए दिल्ली सरकार का ‘सीक्रेट मिशन’ तैयार

भारत इंफो : दिवाली से पहले ही देश की राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली होने लगी है। बुधवार को दिल्ली के पांच प्रमुख सेंटरों आनंद विहार, नॉर्थ कैंपस, मथुरा रोड, द्वारका और वजीरपुर में प्रदूषण का स्तर (AQI) 300 के खतरनाक स्तर को पार कर गया। तेजी से बिगड़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बड़ा ऐलान किया है कि दिल्ली में ‘क्लाउड सीडिंग’ यानी कृत्रिम बारिश कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

दिवाली के बाद हो सकती है कृत्रिम बारिश

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए चुनिंदा इलाकों में दिवाली के ठीक एक दिन बाद कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की अगले 2-3 दिनों में हरी झंडी मिलने का इंतजार है। इसके बाद ब्लास्टिंग/स्प्रे के माध्यम से क्लाउड सीडिंग का सैंपल लिया जाएगा।

3 घंटे में दिखेगा बारिश का असर

सिरसा ने स्पष्ट किया कि क्लाउड सीडिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दो पायलट इसके लिए चार दिन तक ट्रेनिंग भी ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम जल्द बादलों के छाने का इंतजार कर रहे हैं ताकि एक प्लेन भेजकर काम शुरू किया जा सके। मंत्री ने दावा किया कि कृत्रिम बारिश शुरू होने के बाद मात्र 3 घंटे में इसका असर नजर आने लगेगा और प्रदूषण में कमी आएगी।

प्रदूषण से निपटने का नया फार्मूला

क्लाउड सीडिंग को प्रदूषण से निपटने के लिए एक नया और प्रभावी तरीका माना जा रहा है। दिल्ली सरकार ने इस तकनीक के इस्तेमाल से हवा में मौजूद जहरीले कणों को नीचे बिठाकर प्रदूषण के स्तर को कम करने की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *