भारत इंफो : पंजाब की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को एक बार फिर तगड़ा झटका दिया है। अकाली दल के वरिष्ठ नेता जगदीप सिंह चीमा ने पार्टी की सदस्यता छोड़ दी है और आज (सोमवार) वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए।
चार पीढ़ियों से था अकाली दल से नाता
जगदीप सिंह चीमा के इस फैसले को शिअद के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है क्योंकि उनके परिवार की चार पीढ़ियां शिरोमणि अकाली दल के साथ जुड़ी रही हैं। उनके पिता, रणधीर सिंह चीमा, पंजाब में तीन बार कैबिनेट मंत्री के पद पर रह चुके हैं।
हरियाणा सीएम ने करवाया बीजेपी में शामिल
जगदीप सिंह चीमा को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधिवत रूप से बीजेपी में शामिल करवाया। इस मौके पर उनके अलावा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी मौजूद रहे। चीमा का बीजेपी में शामिल होना पंजाब में आगामी राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकता है।