भारत इंफो : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के लिए सोमवार का दिन मुश्किलें बढ़ाने वाला साबित हुआ। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC घोटाला मामले में तीनों के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय कर दिए हैं।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि टेंडर घोटाले की साजिश लालू प्रसाद यादव की जानकारी और सक्रिय दखल में रची गई थी।
आरोप तय होने के बाद अदालत ने लालू यादव से पूछा, “क्या आप इन आरोपों को स्वीकार करते हैं या मुकदमे का सामना करेंगे?”
इस पर लालू यादव ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा, “ये सारे आरोप गलत हैं, मैं ट्रायल का सामना करूंगा।”
‘लैंड फॉर जॉब’ केस में आज सुनवाई
इसी बीच, ‘नौकरी के बदले ज़मीन’ (Land for Job) मामले में भी आज आरोप तय करने पर सुनवाई होनी है। हालांकि, इस केस में लालू यादव या तेजस्वी यादव की व्यक्तिगत मौजूदगी अनिवार्य नहीं है।
इससे पहले 25 अगस्त 2025 को हुई पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें और सबूतों की समीक्षा के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब आज अदालत इस मामले पर अपना अगला फैसला सुना सकती है।