loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 19°C
Breaking News

अमेरिका में भीषण प्लेन क्रैश: टेक्सास में ट्रक से टकराया विमान, 2 की मौत; हादसे का वीडियो आया सामने

भारत इंफो : अमेरिका के टेक्सास राज्य में रविवार को एक बड़ा और भयानक हादसा हुआ है। टैरंट काउंटी के फोर्ट वर्थ में हिक्स एयरफील्ड के पास एक निजी विमान (प्लेन) क्रैश होकर सड़क किनारे खड़े एक 18-पहियों वाले ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि विमान तत्काल आग का गोला बन गया, जिसमें प्लेन में सवार दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

आग और धुएं के गुबार से दहशत

हादसे की भयावहता चश्मदीदों के बयानों से पता चलती है। एक चश्मदीद ने बताया कि अचानक एक तेज धमाका हुआ और चारों तरफ आग की लपटें दिखाई देने लगीं। कैफे से बाहर आने पर देखा कि प्लेन ट्रकों के साथ टकरा चुका था और काले धुएं का गुबार आसमान में छा गया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसा

इस विमान दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में क्रैश हुए विमान को ट्रकों पर गिरते हुए और उसके बाद तेजी से आग भड़कते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। इस हादसे के बाद अमेरिका में निजी विमानों (प्राइवेट प्लेन्स) की सुरक्षा और इस्तेमाल को लेकर एक बार फिर चिंता व्यक्त की जा रही है।

लगातार बढ़ रहे हैं प्राइवेट प्लेन क्रैश के मामले

हाल के दिनों में अमेरिका में निजी विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है। इस ताजा हादसे ने देश में निजी विमानों की सुरक्षा मानकों और उनके उपयोग के संबंध में एक नई बहस छेड़ दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *