loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 19°C
Breaking News

42वीं इंडियनऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट : हम प्रायोजन राशि से के लिए 5 लाख रुपये देंगे- DC डॉ. हिमांशु अग्रवाल

भारत इंफो : देश की नामवर सुरजीत हॉकी सोसाइटी ने आगामी 42वीं इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट की तैयारियों के बारे में चर्चा करने के लिए जलंधर जिले के उद्योगपतियों, उद्यमियों, स्पॉन्सरों और शहर के प्रमुख व्यक्तियों के साथ पूर्व-टूर्नामेंट मीटिंग की गई।

डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशू अग्रवाल जो कि सुरजीत हॉकी सोसाइटी के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने संबोधन करते हुए उद्योगपतियों, उद्यमियों, स्पॉन्सरों और खेल, विद्या एवं स्वास्थ्य वर्गी संस्थाओं को धन्यवाद किया, जिन्होंने देश के विश्व-प्रसिद्ध इंडियन ऑयल सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट के पिछले 41 एडिशनों को स्पॉन्सर किया और हॉकी महान खिलाड़ी सुरजीत सिंह रंधावा के नाम को विश्व स्तर पर जीवंत रखने तथा हॉकी खेल को लोकप्रिय बनाने वाले समाज के सपनों को साकार किया है।

इस मौके पर डॉ. अग्रवाल ने सूबे में हाल ही में आई बाढ़ों की भयानक त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा कि पूरा पंजाब इससे गुजरा है और जालंधर के शहरी एवं ग्रामीण इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्होंने लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए हाजिर उद्योगपतियों, उद्यमियों, स्पॉन्सरों और खेल, विद्या एवं स्वास्थ्य वर्गी संस्थाओं को कहा कि आप द्वारा इस बार 42वें टूर्नामेंट के लिए दी जाने वाली राशि में से 5.00 लाख रुपये की राशि का मुख्यमंत्री बाढ़ राहत फंड में योगदान दिया जाएगा।

डीसी की इस अपील को मुख्य रखते हुए मौके पर ही अमेरिका के टूट ब्रदर्स ने भी मुख्यमंत्री राहत फंड के लिए 5.00 लाख रुपये देने का ऐलान किया। इससे पहले एनआरआई अमोलक सिंह गाखल, गाखल ग्रुप, यूएसए, जो पिछले 20 सालों से सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट की विजेता टीम को 5.51 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देते आ रहे हैं।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इस बार जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रतिनिधियों के सहयोग से विभिन्न विद्याक संस्थाओं के साथ तालमेल करके विद्यार्थियों को टूर्नामेंट में अधिक से अधिक संख्या में लाया जाएगा ताकि नौजवानों में हॉकी खेल के प्रति शौक पैदा किया जा सके।

ज्ञात हो कि 42वां इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक जलंधर के सुरजीत हॉकी स्टेडियम आयोजित किया जा रहा है। इसमें पिछले साल की चैंपियन इंडियन ऑयल और उप विजेता भारत पेट्रोलियम, मुंबई समेत 12 टॉप रैंकिंग टीमें 10 दिनों तक चलने वाले इस हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। डॉ. अग्रवाल ने आगे कहा कि यह टूर्नामेंट युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए शिक्षित करेगा और सरकार के ‘ युद्ध नशियां विरुद्ध ‘ अभियान के तहत खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *