भारत इंफो : फतेहगढ़ चूड़ियां से कांग्रेस विधायक और पंजाब के पूर्व मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीबियों के मुताबिक, दो दिन पहले ही उनका घुटने का ऑपरेशन हुआ है।
दशहरे के दिन, वीरवार को कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। दोनों नेताओं ने तृप्त बाजवा का हाल-चाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। ऑपरेशन के चलते अस्पताल में भर्ती बाजवा से मुलाकात करने उनके साथी नेता लगातार पहुंच रहे हैं।