loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 23°C
Breaking News

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल का लुधियाना में शगुन, युवराज सिंह सहित कई हस्तियाँ पहुँचीं

पंजाब क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा का शगुन कार्यक्रम मंगलवार (30 सितंबर) देर रात लुधियाना के एक रिजॉर्ट में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर क्रिकेट और राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने अपने गुरु युवराज सिंह के साथ डांस भी किया।

समारोह में कौन-कौन शामिल हुए?
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह आकर्षण का केंद्र रहे। उनके अलावा, पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी, पूर्व मंत्री अनिल जोशी, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला, और पंजाबी सिंगर्स जस्सी गिल तथा गगन कोकरी भी पहुंचे।

पंजाबी गायक रंजीत बावा ने शगुन कार्यक्रम में शानदार परफॉर्मेंस दी। बावा के मशहूर गाने ‘गिद्दड़ा दा सुणेया ग्रुप फिरदा, ओ केहंदे शेर मारना’ पर युवराज सिंह और अभिषेक शर्मा ने जमकर डांस किया।

3 अक्टूबर को होगी शादी
कोमल शर्मा 3 अक्टूबर को अमृतसर में लुधियाना के युवा बिजनेसमैन लोविश ओबरॉय के साथ लावां फेरे लेंगी। लोविश ओबरॉय न केवल एक बिजनेसमैन हैं, बल्कि एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं, जिनके सोशल मीडिया पर लगभग 18 हजार फॉलोअर्स हैं।

इससे पहले अभिषेक शर्मा सोमवार रात को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने एयरपोर्ट से क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ फ्लाइट में खींची गई एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *