भारत इंफो: दिल्ली एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इंडिगो की फ्लाइट (संख्या 6E 762) को उड़ाने की धमकी मिली। विमान में करीब 200 यात्री सवार थे। जैसे ही फ्लाइट दिल्ली पहुंची, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई।
धमकी की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और विमान की गहन जांच की। शुरुआती जांच में धमकी को गंभीर न मानते हुए अफवाह होने की आशंका जताई गई है, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विस्तृत जांच अब भी जारी है।
लगातार मिल रही धमकियां
पिछले कुछ महीनों से दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। हालांकि अब तक हर बार ये अलर्ट फर्जी साबित हुए हैं, लेकिन धमकी देने वालों तक सुरक्षा एजेंसियां अब तक नहीं पहुंच पाई हैं।