भारत इंफो : दिवंगत पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने 2027 के विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ अपने बेटे को इंसाफ दिलाना है।
कांग्रेस कार्यक्रम में दिया बड़ा बयान
बलकौर सिंह कांग्रेस की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और हर हाल में यह चुनाव लड़ना चाहता हूं। सरकारों से अब कोई उम्मीद नहीं है, इसलिए राजनीति में उतरकर इंसाफ की लड़ाई लड़ूंगा।
मूसेवाला भी लड़े थे चुनाव
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला ने भी मानसा से कांग्रेस टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। चुनाव के बाद उनके गांव जवाहरके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तब से बलकौर सिंह लगातार अपने बेटे के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं।
टिकट की मांग रखी
बलकौर सिंह ने कांग्रेस आलाकमान से अपील की है कि उन्हें मानसा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जाए। उनका कहना है कि बेटे की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे और राजनीति में आकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे।