loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 24°C
Breaking News

जालंधर के वाहन चालकों के लिए आज रात से ‘महा-संकट’! अगर यह गलती की तो तुरंत कटेगा ₹2000 का चालान!

जालंधर शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए अब बचना नामुमकिन! जालंधर प्रशासन ने ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए एक ऐसा अचूक सिस्टम शुरू कर दिया है जो 29 सितंबर 2025 से धरातल पर उतर रहा है। अब आपकी हर गलती को कैमरे की तीसरी आँख पकड़ेगी और ‘पलक झपकते’ ही आपकी जेब हल्की हो सकती है!

अब नो-एक्सक्यूज़! यह नई ‘लाइन’ तय करेगी आपका भविष्य

प्रशासन ने शहर की मुख्य सड़कों पर ‘स्टॉप लाइन’ (Stop Line) की नई मार्किंग पूरी कर दी है। खबरदार! यदि आपका वाहन इस चमचमाती पीली या सफेद लाइन से जरा भी आगे निकलकर खड़ा हुआ या आपने कोई भी नियम तोड़ा, तो आप रडार पर होंगे। ये हाई-टेक कैमरे नियम तोड़ने वाले वाहन की तुरंत रिकॉर्डिंग करेंगे और ऑटोमैटिक चालान (Automatic Challan) आपके घर पहुँच जाएगा।

DGP खुद करेंगे इस ‘ऑपरेशन’ की शुरुआत!

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव 29 सितंबर को इस अत्याधुनिक और कड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।

जान लें, अब बचना मुश्किल है! हेलमेट न पहनना, सीट बेल्ट न लगाना, तेज रफ्तार, गलत साइड ड्राइविंग, या लाल बत्ती जम्प करना—इन सभी ‘खतरनाक’ हरकतों की जानकारी कैमरा तुरंत कंट्रोल रूम तक पहुंचाएगा। इसके बाद आपकी नंबर प्लेट के आधार पर बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के तुरंत चालान जारी हो जाएगा।

तैयार हो जाइए! अब सड़कों पर सिर्फ नियम चलेगा, क्योंकि जालंधर अब हाई-टेक निगरानी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *