loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 17°C
Breaking News

Thar की वो ‘आखिरी स्पीड’, जिसने 5 ज़िंदगी छीन ली! जज की बेटी भी शामिल

भारत इंफो : हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार अलसुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा झाड़सा चौक पर तब हुआ, जब दिल्ली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार थार एसयूवी ( Thar SUV) बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।

6 लोग थे थार में सवार, 5 की मौके पर गई जान

हादसे के वक्त काले रंग की इस थार (UP 81 CS 2319) में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें तीन युवक और तीन युवतियां शामिल थीं। इस दुर्घटना में दो युवक और तीन युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई।

तेज रफ्तार हादसे की वजह बना 

पुलिस के मुताबिक यह दर्दनाक घटना शनिवार अलसुबह करीब 4:15 बजे हुई। राहगीरों ने पुलिस को बताया कि गाड़ी नेशनल हाईवे-48 के एग्जिट नंबर 9 से नीचे उतरते समय तेज रफ्तार में थी। ड्राइवर ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, जिससे थार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई।

हादसे के बाद थार में सवार सभी लोग बुरी तरह अंदर फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें थार हाईवे पर बेहद तेज गति से जाती हुई दिख रही है।

हादसे में जान गंवाने वाले 5 लोगों में से 4 की पहचान 

  1. प्रतिष्ठा मिश्रा (25): रायबरेली, उत्तर प्रदेश।
  2. आदित्य प्रताप सिंह (30): आगरा, उत्तर प्रदेश।
  3. लवनय (26): आगरा, उत्तर प्रदेश।
  4. गौतम (31): सोनीपत, हरियाणा (वर्तमान निवासी ग्रेटर नोएडा)।
  5. सोनी: (रहने वाली कहाँ की हैं, यह अभी पता नहीं चला है)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *