भारत इंफो : मशहूर पंजाबी सिंगर खान साब की मां सलमा प्रवीन का चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वह पिछले कई दिनों से डॉक्टरों की देखरेख में इलाज करवा रही थीं।
कनाडा से लौट रहे हैं सिंगर
निधन की सूचना मिलने पर सिंगर खान साब, जो इस समय कनाडा में शो के लिए गए हुए थे, उन्होंने अपना शो कैंसिल कर दिया है और वह पंजाब लौट रहे हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनके पहुंचने के बाद ही मां सलमा प्रवीन को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि लगातार इलाज के बावजूद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो सका और उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।
खान साब का असली नाम और करियर
खान साब का जन्म पंजाब के कपूरथला में हुआ था और उनका असली नाम इमरान खान है। पंजाबी सिंगर गैरी संधू के साथ एल्बम करने के दौरान संधू ने ही उनका नाम बदलकर खान साब रख दिया था। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद कपिल शर्मा के शो में किया था। इसी नाम से वह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में जाने जाते हैं।