loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 17°C
Breaking News

लुधियाना में कारोबारी की कोठी में भीषण आग, दादी-पोते की दर्दनाक मौत, चीख-पुकार से गूंजा इलाका

भारत इंफो :लुधियाना के हौजरी कारोबारी की आलीशान कोठी सोमवार सुबह अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते धुआं पूरे घर में फैल गया। घर में मौजूद लोग किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन हादसे में दो जिंदगियां बुझ गईं।

दादी-पोते की दम घुटने से मौत

आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। परिवार के सदस्य और पड़ोसी दौड़कर मदद को पहुंचे। सभी को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक बुजुर्ग दादी और उनका मासूम पोता अंदर ही फंसे रह गए। धुएं में घिर जाने से दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।

पड़ोसियों के अनुसार, “बच्चे की चीख सुनाई दे रही थी, लेकिन अंदर घुसना नामुमकिन था… सब बेबस खड़े रहे।”

शॉर्ट सर्किट बना हादसे का कारण

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। लोगों ने बेतहाशा कोशिश की, पानी फेंका, लेकिन आग काबू में आने की बजाय और बढ़ती गई।

पास की कोठी तक पहुंचा धुआं

तेज धुएं से पास की कोठी भी भर गई। वहां रह रहे परिवारों को भी बाहर निकालना पड़ा। इलाके में लोग चीख-पुकार करते नजर आए।

फायर ब्रिगेड की टीम ने संभाला हालात

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। टीम ने आसपास के घरों को खाली कराया और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इलाके में मातम और दहशत

हादसे के बाद कारोबारी परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। आसपास के लोग भी गमजदा हैं। पूरे इलाके में मातम और दहशत का माहौल है। बच्चे और महिलाएं सदमे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *