भारत इंफो : एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने 58 रन की पारी खेली। लेकिन उनका जश्न विवादों में घिर गया। फरहान ने पचासा पूरा करने के बाद हथियार चलाने जैसा इशारा (गन सेलिब्रेशन) किया, जिसे दर्शक और क्रिकेट फैंस ने आतंकियों वाला जश्न बताते हुए आलोचना शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दो बार जिंदगी का तोहफ़ा मिला
• मैच के शुरुआती ओवर में ही फरहान का विकेट भारतीय टीम के हाथों में आ सकता था।
• हार्दिक पंड्या की गेंद पर बड़ा शॉट खेलते हुए फरहान का कैच अभिषेक शर्मा के हाथ में गया, लेकिन उन्होंने आसान मौका गंवा दिया।
• इसके बाद वरुण चक्रवर्ती के ओवर में भी फरहान ने बड़ा शॉट खेला और गेंद सीधा मिड-विकेट पर खड़े अभिषेक शर्मा के पास गई।
• लेकिन इस बार भी अभिषेक ने कैच टपकाया और गेंद छक्के के लिए चली गई।
• अंततः शिवम दूबे ने उन्हें आउट किया।
इन जीवनदानों का फायदा उठाकर फरहान ने 45 गेंदों पर 58 रन बनाए।
फखर जमां का विवादित आउट
• पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज फखर जमां इस मुकाबले में केवल 14 रन ही बना सके।
• उन्हें हार्दिक पंड्या ने स्लोअर बॉल पर चकमा दिया। गेंद बल्ले से हल्का सा टकराई और विकेटकीपर संजू सैमसन ने लो कैच लपका।
• मैदानी अंपायर ने साफ तस्वीर न मिलने पर तीसरे अंपायर की मदद ली।
• रीप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने कैच को वैध मानते हुए फखर को आउट करार दिया।
• हालांकि फखर इस फैसले से सहमत नहीं थे। उनका मानना था कि कैच पूरी तरह से जमीन से ऊपर नहीं था।
• निराश फखर जमां को अंततः मैदान छोड़ना पड़ा।
भारतीय गेंदबाजों का जलवा
• भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट चटकाकर पाकिस्तान को दबाव में डाल दिया।
• हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभाव छोड़ा।
• शिवम दूबे और वरुण चक्रवर्ती ने भी किफायती गेंदबाजी की।
सोशल मीडिया पर बवाल
• फरहान का गन सेलिब्रेशन मैच से ज्यादा चर्चा में रहा।
• क्रिकेट फैंस ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कार्रवाई की मांग की।
• वहीं, भारतीय यूज़र्स ने इसे आतंकवाद से जोड़कर निशाना साधा।