भारत इंफो : जालंधर के पूर्व सांसद मोहिंदर केपी के बेटे रिची केपी की मौत के बाद पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर शोक जताया। उनके साथ आम आदमी पार्टी नेता पवन कुमार टीनू और राजविंदर कौर थियाड़ा भी मौजूद रहे।
हरपाल चीमा ने कहा कि रिची केपी का अचानक इस दुनिया से जाना बेहद दुखद है। केपी परिवार का राजनीति में लंबा सफर रहा है और इस नुकसान ने पूरे परिवार को गहरा आघात दिया है।
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात
वित्त मंत्री ने कहा कि सड़क हादसे के लिए जिम्मेदार आरोपी को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। कानून के हाथ लंबे होते हैं और आरोपी चाहे जितना भी भागे, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हादसे के बाद कार चालक को मदद करनी चाहिए थी, लेकिन उसने बड़ी गलती की है।
पुलिस पर लगे आरोपों का जवाब
चीमा ने कहा कि पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलेगी और दोषियों को कानून के दायरे में लाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आतंकी पन्नू को लेकर बयान
जनशताब्दी ट्रेन पर लिखे गए देश विरोधी नारों पर प्रतिक्रिया देते हुए हरपाल चीमा ने कहा कि विदेशों में बैठे कुछ शरारती तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को भारत लाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
प्रवासियों पर बोले चीमा
पंजाब में प्रवासियों को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि भारत एक देश है और हर व्यक्ति को एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने का अधिकार है। प्रवासियों के खिलाफ किसी भी तरह की गैरकानूनी कार्रवाई स्वीकार्य नहीं होगी।
13 सितंबर को हादसे में गई थी जान
गौरतलब है कि 13 सितंबर की रात करीब साढ़े 10 बजे जालंधर के मॉडल टाउन में माता रानी चौक के पास हुए एक्सीडेंट में रिची केपी की मौत हो गई थी। उनका अंतिम संस्कार 21 सितंबर को मॉडल टाउन गुरुद्वारा साहिब में किया जाएगा।