भारत इंफो : महाराष्ट्र सीमा के पास कर्नाटक के विजयपुरा जिले में मंगलवार शाम को एक बड़ा बैंक डकैती का मामला सामने आया। लुटेरे ने करीब 20 किलो सोना और कैश लूट लिया। इस घटना में कुल 5 हथियारबंद अपराधी शामिल थे, जो सेना जैसी वर्दी और मास्क पहनकर बैंक पहुंचे।
कैशियर और स्टाफ को बनाया बंधक
पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण बी निंबारगी ने बताया कि तीन लुटेरे बैंक के अंदर घुसे और दो बाहर खड़े रहे। उन्होंने बैंक मैनेजर, कैशियर व अन्य कर्मचारियों को बंधक बनाकर हाथ-पैर बंध दिए। फिर लूटपाट की गई और कैश व सोना बैग में भरकर लुटेरे बाहर से बैंक को ताला लगाकर फरार हो गए। घटना के दौरान गोलियां भी चलीं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच और आशंका
एसपी ने बताया कि सही रकम और सोने का ब्योरा बैंक अधिकारियों के आने के बाद साफ होगा। शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि लुटेरे महाराष्ट्र की तरफ भागे हैं। फिलहाल उनकी तलाश जारी है।
चार महीने में दूसरी बड़ी बैंक डकैती
यह घटना जिले में पिछले चार महीनों में दूसरी बड़ी बैंक लूट है। 25 मई को माणगुली गांव की केनरा बैंक शाखा में भी करीब 53 करोड़ रुपए के सोने व 5.20 लाख रुपए नकद की लूट हो चुकी है। उस मामले में पुलिस ने अब तक 15 आरोपी गिरफ्तार किए थे।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे
इस वारदात के समय बैंक ग्राहकों के लिए बंद था और सुरक्षा गार्ड छुट्टी पर था। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जल्द ही मामले की गहराई से जांच के आदेश दिए जाने की संभावना है।