loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 21°C
Breaking News

जालंधर के पॉश इलाके में गुंडागर्दी की हदें पार, हथियारबंद युवकों ने की बेरहमी से पिटाई

भारत इंफो : जालंधर के पॉश इलाके अर्बन एस्टेट में हथियारबंद युवकों का आतंक देखने को मिला है। जहां स्कूटर-बाइक पर आए दर्जनभर युवकों ने एक युवक को घर से निकाल कर उसकी बर्बरता से पिटाई की। यह घटना गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। कैमरे जो तस्वीरें कैद हुई हैं वह आपको विचलित कर सकती हैं।

युवक को अधमरा करके फरार हमलावर

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना के दौरान महिला शोर सुनकर घर से बाहर आती है। जिसके बाद कुछ युवक महिला के घर के पास से दौड़ते हुए दिखाई देते है। इस दौरान महिला बाहर सड़क पर आकर देखती है। जिसके बाद नीले रंग की टी-शर्ट पहने युवक घर में आकर छिपकर जान बचाता है।

जिसके बाद अन्य हथियारबंद युवक आते है और वहां युवक को घेरकर उसकी पिटाई करने लग जाते है। जिसके बाद जब वह दर्जन भर नौजवानों द्वारा युवक को पीटता देखती है तो वह डर मारे घर के अंदर भाग जाती है। युवक को अधमरा करके नौजवान उसे साथ लेकर मौके से फरार हो जाते है।

पुलिस के मामले पर नहीं की कोई कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के तहत नौजवानों ने युवक की पिटाई है। हैरानी की बात यह हैकि इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। पुलिस घटना को लेकर यह कहती नजर आई है कि दोनों पक्षों में राजनीमा चल रहा है। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *