loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 22°C
Breaking News

होशियारपुर के बाद जालंधर में प्रवासी ने बच्ची के साथ की शर्मनाक हरकत, लोगों ने की छित्तर परेड

भारत इंफो, जालंधर : जालंधर के सोढल के प्रीत नगर में भारी हंगामा देखने को मिला। जहां 4 वर्षीय बच्ची को किडनैप करते ले जाता व्यक्ति लोगों ने काबू कर लिया। इस दौरान लोगों ने जमकर व्यक्ति की छित्तर परेड की गई। लोगों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने 4 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ की। जिसके बाद उसे मौके पर काबू कर लिया गया। इस दौरान लोगों ने व्यक्ति को रस्सियों से बांधकर चप्पलों से छित्तर परेड की।

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को काबू कर लिया है और उसे थाने ले गई। मीडिया से बात करते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति बच्ची को किडनैप करके ले जा रहा था। इस दौरान लोगों ने उसे काबू कर लिया। वहीं लड़की से छेड़छाड़ को लेकर जब जांच अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि छेड़छाड़ का कोई मामला सामने नहीं आया है। पीड़ित परिवार द्वारा दी गई शिकायत में किडनैपिंग का कहा गया है। पुलिस ने कहा कि सतनाम कौर ने किडनैपिंग की शिकायत दी है।

इस दौरान घटना स्थल पर भारी हंगामा शुरू हो गया। महिला का कहना है कि व्यक्ति किडनैप करके लड़की को कमरे में ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ की। वहीं इलाका निवासी ने कहाकि व्यक्ति किडनैप करके दूसरे कमरे में बच्चे को ले गया। जहां उसने लड़की से छेड़छाड़ की। जिसके बाद इलाका निवासियों ने कमरे से खुद बच्ची को बिना कपड़ों से निकाला। इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। जिसके बाद इलाका निवासियों द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *