भारत इंफो, लुधियाना : पंजाब के जाने-माने इंफ्लूएंसर और शूज कारोबारी हनी सेठी पर दिल्ली हाईवे पर एक अज्ञात व्यक्ति ने अचानक तलवार से हमला कर दिया। घटना के वक्त हनी सेठी अपनी कार से घर लौट रहे थे। हमलावर स्कॉर्पियो गाड़ी से उतरा और अपने चेहरे को कपड़े से ढककर हनी सेठी पर हमला कर दिया। लेकिन हनी सेठी ने अपनी गाड़ी चलाकर मौके से भागकर अपनी जान बचा ली। इसके बाद उन्होंने दोराहा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
प्रिंकल के साथ रंजिश पर शक जताया
दोराहा के SHO आकाश ने बताया कि हनी सेठी ने घटना का वीडियो भी पुलिस को सौंपा है, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि एक व्यक्ति उनकी कार पर हमला कर रहा है। हनी सेठी का शक है कि उनकी प्रिंकल के साथ चल रही रंजिश के चलते यह हमला करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने हनी सेठी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। SHO आकाश ने कहा कि सभी सुरागों को ध्यान में रखते हुए आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जल्द ही इस गंभीर मामले में अपडेट सार्वजनिक किए जाएंगे।