loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 17°C
Breaking News

जालंधर रामामंडी चौक पर हादसा : टिप्पर ने कार और स्कूल बस को मारी टक्कर, बच्चों में चीख-पुकार मची

भारत इंफो : जालंधर के व्यस्त रामामंडी चौक पर तेज रफ्तार टिप्पर की लापरवाही के चलते एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया। टिप्पर चालक ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर गाड़ी बैक करते समय बच्चों से भरी आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल की बस को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार और स्कूल बस के शीशे टूट गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी बच्चे या यात्री को शारीरिक चोट नहीं आई।

कार को पीछे से मारी जोरदार टक्कर
करतारपुर निवासी कार चालक चरणजीत ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कोटली गांव में एक रिश्तेदार के निधन पर शोक व्यक्त कर लौट रहे थे। रामामंडी चौक पर उन्होंने सवारी उतारने के लिए अपनी कार साइड में रोकी थी। कार में कुल पांच लोग सवार थे। इसी दौरान तेज रफ्तार टिप्पर ने उनकी खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि सभी कार सवार सुरक्षित रहे, लेकिन वाहन को काफी नुकसान पहुंचा और शीशा टूट गया।

कार के बाद स्कूल बस को मारी टक्कर
कार को टक्कर मारने के बाद टिप्पर चालक ने जब वाहन को पीछे किया तो पीछे खड़ी बच्चों से भरी स्कूल बस से भी टकरा गया। स्कूल बस चालक मनोज कुमार ने बताया कि इस टक्कर में बस का अगला शीशा टूट गया। उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी स्कूल प्रशासन को दे दी। बस चालक का कहना है कि नुकसान की भरपाई और आगे की कार्रवाई को लेकर फैसला स्कूल मैनेजमेंट द्वारा लिया जाएगा।

हादसे के बाद लगा जाम, लोग पुलिस पर भड़के
हादसे के बाद रामामंडी चौक पर लंबा जाम लग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौक पर सीसीटीवी कैमरे तो लगे हुए हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल केवल चालान काटने तक ही सीमित है। हादसे के समय चौक पर कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, जिसके कारण जाम की स्थिति और बिगड़ गई। लोगों का आरोप है कि पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था संभालने और हादसों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *