भारत इंफो : दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सोमवार को जहरीले स्मॉग की एक मोटी परत छाई रही, जिसके कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के 40 निगरानी केंद्रों में से 27 पर हवा की गुणवत्ता ‘सीवियर’ कैटेगरी में दर्ज की गई। वजीरपुर में तो AQI 500 के अधिकतम स्तर पर पहुंच गया। सीपीसीबी के मानदंडों के अनुसार, AQI को 500 से ऊपर दर्ज नहीं किया जाता है।
IGI एयरपोर्ट पर उड़ानें बुरी तरह प्रभावित
घनी धुंध और खराब दृश्यता के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सोमवार को विभिन्न एयरलाइंस ने कुल 228 फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं, जबकि 5 को अन्य एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। इसके अलावा 250 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं।
मेसी-पीएम मोदी की मुलाकात रद्द
खराब मौसम का असर हाई-प्रोफाइल शेड्यूल पर भी पड़ा। भारत दौरे पर आए अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात नहीं कर सके। मुंबई से दिल्ली आने वाली मेसी की चार्टर्ड फ्लाइट को कोहरे के कारण देरी से उड़ान भरनी पड़ी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी तीन देशों की यात्रा पर एक घंटे की देरी से रवाना हुए। मेसी की पीएम मोदी से मुलाकात सुबह के समय तय थी।
सरकार और कोर्ट ने उठाए कदम
प्रदूषण की विकट स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने तत्काल कदम उठाए हैं। सरकार ने स्कूलों में कक्षा पांचवीं तक की क्लासेस को केवल ऑनलाइन माध्यम से लगाने के आदेश जारी किए हैं।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट में भी प्रदूषण का मुद्दा उठा। चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने वकीलों और पक्षकारों को सलाह दी है कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाइब्रिड मोड में पेश हों। सुप्रीम कोर्ट दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से जुड़ी याचिका पर 17 दिसंबर को सुनवाई करेगा।