loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 13°C
Breaking News

हाईवे पर हनीट्रैप का काला खेल! ड्राइवर को धमकाकर लूटे हजारों; पुलिस भी सन्न!

भारत इंफो : चंडीगढ़-रोपड़ हाईवे पर स्थित कुराली बाइपास के पास एक ट्रक ड्राइवर को किडनैप कर लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में एक युवती समेत कुल चार लोग शामिल थे।

हिमाचल प्रदेश के रहने वाले पीड़ित ड्राइवर जुरनस अली ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर रेप केस में फंसाने की धमकी दी और उसके साथ लूटपाट की।

कपड़े फाड़े और रेप केस में फंसाने की दी धमकी

वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने बेहद शातिराना तरीका अपनाया। आरोपी लड़की ने पहले खुद के कपड़े फाड़े और फिर पीड़ित ड्राइवर के भी कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद उसने ड्राइवर को धमकाना शुरू कर दिया कि अगर उसने उनकी मांग पूरी नहीं की, तो वह उस पर बलात्कार का झूठा केस दर्ज करवा देगी। इस धमकी से डराकर आरोपियों ने ड्राइवर को अपने काबू में कर लिया और उसके पास मौजूद सारी नकदी और एटीएम कार्ड छीन लिए।

खाते से उड़ाए 80 हजार और कार में डलवाया तेल

पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि एटीएम कार्ड छीनने के बाद आरोपियों ने पहले करीब 8 से 10 हजार रुपए नकद निकलवाए। इसके बाद बदमाशों ने अपनी हरियाणा नंबर की कार में उसी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पेट्रोल भी डलवाया। आरोपियों ने कुल मिलाकर ड्राइवर के खाते से लगभग 80 हजार रुपए निकाल लिए और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

सीसीटीवी और ट्रांजैक्शन डिटेल से तलाश जारी

आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और एटीएम ट्रांजैक्शन का समय, पेट्रोल पंप की लोकेशन और आरोपियों की गाड़ी के नंबर जैसी अहम जानकारियां पुलिस को सौंपी।

कुराली थाने के एसएचओ सिमरन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पेट्रोल पंपों की सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *