loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 14°C
Breaking News

पंजाब में पेशी पर आए युवक पर बरसाईं गोलियां, गैंगवार में हत्या की आशंका

भारत इंफो : अबोहर स्थित कोर्ट कॉम्पलैक्स में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आकाश उर्फ गोलू पंडित के रूप में हुई है, जो एक पुराने केस की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेशी भुगतने आया था। हमलावरों ने बेखौफ होकर कोर्ट कॉम्पलैक्स की पार्किंग में ही वारदात को अंजाम दिया और गोलू पंडित पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर करीब 6 राउंड गोलियां चलाई गईं। शुरुआती पुलिस जांच में यह हत्या दो गैंगों की आपसी रंजिश का नतीजा मानी जा रही है।

पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि गोलू पंडित की हत्या पूरी योजना के साथ सटीक रेकी करके की गई थी। वह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था और विरोधी गैंग के लोग लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। हमलावरों को पहले से ही भनक थी कि गोलू आज पेशी के लिए कोर्ट आएगा।

वारदात को अंजाम देने के लिए हमलावर एक सफेद रंग की कार में आए थे। जब गोलू कोर्टरूम में सुनवाई के लिए गया, तो हमलावरों ने अपनी गाड़ी उसकी कार के पास ही खड़ी कर ली और उसके लौटने का इंतजार करने लगे। जैसे ही गोलू वापस आकर अपनी कार में बैठने लगा, घात लगाए हमलावरों ने उस पर गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सुरक्षित माने जाने वाले कोर्ट परिसर के भीतर हुई इस हत्या से वकीलों और आम लोगों में भारी गुस्सा है। गोलीबारी की आवाज सुनते ही बड़ी संख्या में वकील अपने चैंबरों से बाहर निकल आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।

वकीलों ने कहा कि कोर्ट में रोजाना हजारों की संख्या में फरियादी और अधिवक्ता आते हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर यहां कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन से सवाल किया कि आखिर हथियारबंद अपराधी कोर्ट परिसर के अंदर घुसने में कैसे कामयाब हो गए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *