भारत इंफो : लुधियाना में बहादुर के रोड स्थित शुओं का चारा बनाने संत साहिब आयल मिल्स में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी जान बचाकर बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
सुबह-सुबह 9:30 बजे लगी आग
फायर ब्रिगेड को सुबह करीब 9:30 बजे आग लगने की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। थाना सलेम टाबरी की पुलिस भी जांच के लिए मौके पर मौजूद रही।
वर्करों के मुताबिक, अचानक कच्चे माल वाले हिस्से से धुआं और जलने की तेज बदबू आने लगी। कुछ ही मिनटों में आग तेजी से फैल गई और कच्चे माल का बड़ा हिस्सा लपटों में घिर गया। हालांकि सभी वर्करों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया जिससे जनहानि नहीं हुई।
तैयार माल भी जलकर खाक
आग फैलते-फैलते तैयार माल तक पहुंच गई और लाखों रुपए का सामान राख में बदल गया। फैक्ट्री मालिक मौके पर पहुंचे लेकिन नुकसान के आंकड़े और आग के कारण पर टिप्पणी करने से बचते रहे। उन्होंने कहा कि आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
आग पर जल्द काबू मिलने की उम्मीद
फायर ब्रिगेड टीम लगातार आग को नियंत्रित करने में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि आग पर जल्द काबू पा लिया जाएगा, हालांकि फैक्ट्री के बड़े हिस्से को नुकसान पहुंच चुका है।