भारत इंफो : चंडीगढ़ में पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाला एक मामला सामने आया है। कंबवाला रोड पर चंडीगढ़ पुलिस के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) ने शराब के नशे में अपनी कार से कहर बरपाया। नशे में चूर पुलिसकर्मी ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मारी और मौके से भागने की कोशिश की। हालांकि, एक स्कूल बस से टकराने के बाद उसकी कार रुक गई, जिसके बाद लोगों ने उसे घेर लिया।
शराबी ASI ने 10 गाड़ियों को रौंदा
जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान ASI दलजीत सिंह के रूप में हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वह शराब के नशे में बुरी तरह धुत था और बेहद लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उसने रास्ते में कम से कम 10 गाड़ियों को टक्कर मारी। यह सिलसिला तब थमा जब उसकी तेज रफ्तार कार सामने से आ रही एक स्कूल बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार वहीं रुक गई।
बदसलूकी और वायरल वीडियो
हादसे के बाद जब कार रुकी, तो वहां मौजूद भीड़ ने ASI को बाहर निकालने की कोशिश की। कार का शीशा खोलकर जब लोगों ने उससे पूछताछ की, तो गलती मानने के बजाय वह आम जनता से बदतमीजी करने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि एक चश्मदीद बता रहा है कि ASI ने पीछे से आते हुए करीब 20 गाड़ियों को हिट किया है।
बड़ी दुर्घटना टली, पुलिसकर्मी गिरफ्तार
इस घटना में गनीमत यह रही कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई और कोई गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ। हादसे में ASI की कार का शीशा टूट गया और उसके चेहरे पर भी चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी ASI को काबू में करने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी।