भारत इंफो : तमिलनाडु के तांबरम में भारतीय वायुसेना का एक पिलेटस पीसी-7 एमके-2 ट्रेनर विमान हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा 14 नवंबर 2025 की दोपहर लगभग 2 बजे हुआ। राहत की बात यह है कि पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया और किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
उड़ान के कुछ मिनट बाद आई तकनीकी खराबी
विमान दोपहर करीब 1:45 बजे तांबरम एयरफोर्स स्टेशन से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर निकला था। उड़ान के लगभग 15 मिनट बाद विमान में अचानक खराबी आ गई। पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन विमान नियंत्रण से बाहर होकर जमीन पर गिर गया। हादसे के बाद वायुसेना और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पायलट को हल्की चोटें आईं, जिनका इलाज किया जा चुका है।
हादसे की जांच के आदेश
वायुसेना ने दुर्घटना की वजह पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है। जांच टीम विमान के हिस्सों, फ्लाइट डेटा और चश्मदीदों के बयान की जांच करेगी। अधिकारियों ने बताया कि पायलट ने प्रशिक्षित तरीके से इमरजेंसी प्रक्रिया अपनाई, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया।
ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाला महत्वपूर्ण विमान
पिलेटस पीसी-7 एमके-2 स्विस कंपनी का ट्रेनर विमान है, जिसका इस्तेमाल पायलटों को बुनियादी उड़ान ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता है। भारतीय वायुसेना में यह विमान कई वर्षों से काम में लाया जा रहा है। हालांकि इसे सुरक्षित माना जाता है, लेकिन बीते वर्षों में इसके कुछ हादसे सामने आए हैं। तांबरम एयरफोर्स स्टेशन चेन्नई के पास स्थित एक महत्वपूर्ण ट्रेनिंग केंद्र है, जहां रोजाना कई ट्रेनिंग उड़ानें होती हैं।