भारत इंफो : पंजाबी गायक हसन मानक, जिन्हें हसन खान के नाम से भी जाना जाता है, पर गंभीर आरोप लगने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। मामला उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा है, जिसमें एक NRI महिला के साथ शारीरिक शोषण, धोखाधड़ी और गहने बेचने का आरोप शामिल है।
बिना तलाक दूसरी शादी का आरोप
पुलिस के मुताबिक, हसन मानक पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी से कानूनी तौर पर तलाक लिए बिना दूसरी महिला से शादी कर ली। शिकायत करने वाली NRI महिला का आरोप है कि गायक ने न केवल उससे शादी की, बल्कि उसके गहने भी बेच दिए।
फगवाड़ा पुलिस ने की कार्रवाई
फगवाड़ा सिटी पुलिस स्टेशन ने बताया कि 30 मई 2025 को दर्ज एफआईआर के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई। एफआईआर में धोखाधड़ी, शारीरिक शोषण और विश्वासघात से जुड़े आरोप शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है। गायक से पूछताछ की जा रही है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।