भारत इंफो : पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की मुश्किलें एक बयान को लेकर लगातार बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने दिवंगत पूर्व मंत्री बूटा सिंह के संबंध में जो टिप्पणी की थी, उस पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति (SC) आयोग के चेयरमैन जसबीर सिंह गढ़ी ने कड़ा रुख अपनाया है।
DSP कपूरथला को चंडीगढ़ तलब किया गया
चेयरमैन जसबीर सिंह गढ़ी ने इस मामले में जांच कर रहे डीएसपी कपूरथला हरगुरदेव सिंह को चंडीगढ़ में तलब किया और उनसे पूछा कि राजा वड़िंग को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? डीएसपी ने आयोग को बताया कि मामले में कुछ तकनीकी पहलुओं को रिपोर्ट में शामिल करने में समय लग रहा है।
उन्होंने बताया कि दिवंगत बूटा सिंह के बेटे ने अनुसूचित जाति (SC) का सर्टिफिकेट उपलब्ध करा दिया है। अब, इस मामले से जुड़े वीडियो की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी, जिसमें लगभग एक हफ्ता से 10 दिन का समय लगेगा।
“वो कोई रॉबिन हुड नहीं हैं” – चेयरमैन गढ़ी
डीएसपी की इस दलील पर चेयरमैन गढ़ी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त आदेश दिया। उन्होंने कहा कि राजा वड़िंग को 20 नवंबर तक हर हाल में गिरफ्तार किया जाए। गढ़ी ने डीएसपी को यह भी कहा कि “वो (राजा वड़िंग) कोई रॉबिन हुड नहीं हैं जो आपको मिल नहीं रहे।”
उन्होंने अपने मोबाइल पर राजा वड़िंग के सार्वजनिक कार्यक्रमों के वीडियो दिखाते हुए कहा कि वड़िंग तरनतारन और नवांशहर जैसे इलाकों में खुलेआम घूम रहे हैं, फिर भी पुलिस उन्हें क्यों नहीं ढूंढ पा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह स्थिति ऐसी है जैसे खरगोश खुले मैदान में है, और शिकारी ने अपने कुत्तों की जंजीर (चेन) पकड़ रखी है।