loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 19°C
Breaking News

तरनतारन उपचुनाव में भाई जैता की तस्वीर विवाद बढ़ा, कांग्रेस को मिला दूसरा नोटिस

भारत इंफो : तरनतारन उपचुनाव के दौरान भाई जैता की तस्वीर पर कांग्रेस नेताओं की फोटो लगाने का मामला अब और गंभीर हो गया है। इस मामले में पंजाब अनुसूचित जाति आयोग ने कांग्रेस को दूसरा नोटिस जारी किया है। आयोग ने इसे धार्मिक और सामाजिक भावनाओं से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया है।

प्रताप बाजवा और तरनतारन DC तलब
आयोग के चेयरमैन जसबीर सिंह गड़ी ने कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा को 10 नवंबर को और तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर को 17 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं। आयोग ने चेतावनी दी है कि तय तारीख पर जवाब न मिलने की स्थिति में आयोग धारा 10(1) के तहत सिविल कोर्ट जैसी शक्तियों का उपयोग करेगा।

आयोग ने खुद लिया मामले का संज्ञान
अनुसूचित जाति आयोग ने बताया कि भाई जीवन सिंह (भाई जैता) और गुरु तेग बहादुर जी की तस्वीरों का राजनीतिक लाभ के लिए अनुचित प्रयोग किया गया। आयोग ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कांग्रेस नेताओं से जवाब मांगा है। आयोग ने कहा कि धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल राजनीति में करना असंवेदनशील और अस्वीकार्य है।

राजा वड़िंग को भी पहले भेजा गया था नोटिस
इससे पहले आयोग ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को भी नोटिस भेजा था। वड़िंग की ओर से पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह पर दिए गए बयान को लेकर आपत्ति जताई गई थी। 6 नवंबर को वड़िंग के वकील आयोग के समक्ष पेश हुए और बताया कि वड़िंग तरनतारन उपचुनाव के बाद ही व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हो पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *