भारत इंफो : अमेरिका में केंटकी के लुईविल शहर के पास UPS का कार्गो प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत और छह लोग घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया।
अमेरिका में कारगो विमान हादसा
केंटकी, अमेरिका में UPS एयरलाइंस का मालवाहक विमान लुइसविले मुहम्मद अली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। pic.twitter.com/sT5lNXD2ev
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) November 5, 2025
उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद हुआ हादसा
फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) के मुताबिक फ्लाइट ने लुईविल के मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और इसे होनोलुलु (हवाई) के डेनियल इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचना था। लेकिन टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद शाम करीब 5:15 बजे (स्थानीय समय) पर प्लेन एयरपोर्ट के दक्षिणी हिस्से में क्रैश हो गया।
धमाके के बाद उठीं लपटें, एयरपोर्ट बंद
हादसे के बाद तेज धमाके की आवाज आई और देखते ही देखते विमान आग के गोले में बदल गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लपटें और मलबे का ढेर साफ नजर आ रहा है। लुईविल पुलिस ने एहतियातन एयरपोर्ट से 8 किलोमीटर के दायरे में लोगों को घरों के अंदर रहने का आदेश दिया है। वहीं, एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जांच में लिथियम बैटरी विस्फोट की आशंका
संभावना जताई जा रही है कि प्लेन में मौजूद लिथियम बैटरियों से आग लगी हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा 2010 में हुई UPS फ्लाइट 6 दुर्घटना से मिलता-जुलता है, जिसमें लिथियम बैटरियों के कारण ही आग लगी थी। UPS कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि विमान में तीन क्रू मेंबर सवार थे और कंपनी FAA व NTSB (नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड) के साथ मिलकर जांच में सहयोग कर रही है।