भारत इंफो : जालंधर के फिल्लौर थाना प्रभारी भूषण कुमार पर लगे सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों को लेकर पंजाब चाइल्ड कमीशन एक्शन मोड में आ गया है। शुक्रवार को कमीशन चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने एसएसपी हरविंदर विर्क से मुलाकात कर केस की प्रगति रिपोर्ट ली और जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
SHO की गिरफ्तारी में अब देरी नहीं
चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने कहा कि भूषण कुमार के खिलाफ सभी जांच पूरी हो चुकी हैं। अब उसके खिलाफ कार्रवाई टालने का कोई कारण नहीं बचा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस ने सभी आवश्यक धाराएं लगा दी हैं, इसलिए SHO की गिरफ्तारी जल्द करवाई जाएगी।
SHO को किसी अधिकारी का शेल्टर मिल रहा है
कमीशन चेयरमैन ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और इसमें SHO को किसी न किसी अधिकारी का संरक्षण मिला हुआ है। उन्होंने पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस को तुरंत जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही थाने में पीड़िता की मां और एक युवती के साथ SHO के अनुचित व्यवहार की निंदा की।
रिपोर्टिंग अफसर भी जिम्मेदार
कंवरदीप सिंह ने कहा कि केवल SHO ही नहीं, बल्कि वे सभी अफसर भी जिम्मेदार हैं जिन्हें वह रिपोर्ट करता है। उन्होंने बताया कि वे खुद पीड़ित परिवार से मिल चुके हैं और मामले की पूरी जानकारी ली है। अब देरी करने वाले अधिकारियों पर भी एक्शन तय है।
जालंधर पुलिस न्याय दिलाने में फेल रही
चेयरमैन ने कहा कि जालंधर पुलिस इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में विफल रही है। SHO के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, अब सिर्फ उसकी गिरफ्तारी बाकी है। उन्होंने दोहराया कि कमीशन इस मामले को तब तक नहीं छोड़ेगा जब तक दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती।