भारत इंफो : कर्नाटक के विजयपुरा-कलबुर्गी हाईवे पर भाजपा नेता के बेटे और उसके दोस्तों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। टोल देने से इनकार करने पर इन लोगों ने टोल प्लाजा कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
टोल मांगने पर बिगड़ा भाजपा नेता का बेटा
पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार को कन्नोली टोल प्लाजा की है। भाजपा नेता और बाबलेश्वर से पूर्व उम्मीदवार विजुगौड़ा पाटिल का बेटा समर्थगौड़ा पाटिल अपने दोस्तों के साथ कार से विजयपुरा से सिंदगी की ओर जा रहा था। जैसे ही कार टोल बूथ पर पहुंची, कर्मचारी संगप्पा ने टोल की रकम मांगी। इस पर समर्थगौड़ा गुस्से में आ गया और टोल देने से मना कर दिया।
जानते नहीं मेरा बाप कौन है? कहकर केबिन में घुसा
“You don’t know who my father is?”
Karnataka BJP leader Vijayagouda Patil’s coward thug son Samarthgouda Patil beats up toll staffer for demanding toll fee.
Still not arrested. pic.twitter.com/1x1y32QuOV
— Shiv Aroor (@ShivAroor) October 31, 2025
गुस्से में समर्थगौड़ा गाड़ी से उतरा और सीधे टोलकर्मी के केबिन में घुस गया। उसने कर्मचारी से कहा, “तुम जानते नहीं हो मैं कौन हूं? मैं विजुगौड़ा पाटिल का बेटा हूं। जब टोलकर्मी ने पूछा, “कौन विजुगौड़ा?”, तो समर्थगौड़ा और उसके दोस्तों ने उस पर हमला कर दिया।
CCTV में कैद पूरी वारदात
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि समर्थगौड़ा और उसके साथी टोलकर्मी से धक्का-मुक्की और गाली-गलौज कर रहे हैं। पुलिस ने फुटेज की पुष्टि करते हुए कहा है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और मामले की जांच जारी है। विजयपुरा पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया है।