loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 18°C
Breaking News

अब नहीं काटने पड़ेंगे RTO ऑफिस के चक्कर, सिर्फ एक कॉल पर बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

भारत इंफो : पंजाब सरकार में आज से RTO दफ्तरों की सभी सेवाएं सेवा केंद्रों में शिफ्ट कर दी हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना में 100 फीसदी फेसलेस RTO सेवाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस या गाड़ियों से संबंधित कार्यों के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

निश्चिंत रहें किसी की भी नौकरी नहीं जाएगी

सीएम मान ने कहा कि पहले RTO दफ्तरों में एजेंटों का बोलबाला था, जिससे रिश्वतखोरी और दलाली का सिस्टम फल-फूल रहा था। अब यह सिस्टम पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। लोग अब 1076 नंबर पर कॉल करके लर्निंग लाइसेंस तक बनवा सकते हैं।

नई व्यवस्था लागू होने से किसी भी सरकारी कर्मचारी को बेरोजगार नहीं किया जाएगा। सभी कर्मचारियों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर अन्य विभागों में तैनाती दी जाएगी। पिछले एक साल में 29 लाख से ज्यादा लोग इन सेवाओं का लाभ ले चुके हैं।

पंजाब के लिए यह ऐतिहासिक दिन

सीएम मान ने कहा कि यह पंजाब के लिए ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि अब RTO का पूरा काम पूरी तरह ऑनलाइन हो गया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में नकोदर टोल प्लाजा बंद किया गया, जिससे लोगों को हर साल सवा दो करोड़ रुपए की बचत होगी। पहले लोग रोजाना करीब 65 लाख रुपए टोल टैक्स देते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *