loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 19°C
Breaking News

जालंधर के अंबेडकर नगर में तनावपूर्ण माहौल, सैकड़ों घरों को गिराने की तैयारी में पावरकॉम, इलाका निवासियों का प्रदर्शन

भारत इंफो : जालंधर के चौगिट्टी चौक के पास बसे अंबेडकर नगर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पावरकॉम (Powercom) ने यहां के लगभग 800 से अधिक घरों को गिराने की तैयारी में है, जिसके लिए निवासियों को केवल 24 घंटे का समय दिया गया है। इसी कार्रवाई के विरोध में इलाका निवासियों ने भारी रोष प्रदर्शन किया।

70 साल से रह रहे हैं लोग, 39 साल पुराना है केस

प्रदर्शन कर रहे स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे इस जगह पर 70 से 80 साल से रह रहे हैं और यह उनकी तीसरी-चौथी पीढ़ी है। निवासियों के अनुसार, बिजली बोर्ड के साथ उनका यह कानूनी विवाद 1986 से चल रहा है और वे दो बार केस जीत भी चुके हैं।

एक बुजुर्ग निवासी ने बताया, “हमें यहां 70 साल से ज्यादा हो गए। एक-एक ईंट जोड़कर घर बनाए हैं। पावरकॉम ने अचानक 3 दिन का अल्टीमेटम दिया था, अब हम कहां जाएं?”

जानवरों को भी संभाल कर रखा जाता है

प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने रोते हुए अपना दर्द बयां किया। उनका कहना था कि इतने लंबे समय से रह रहे हैं, अब अचानक अपने बच्चों को लेकर कहां जाएं। रोते हुए एक महिला ने कहा, “जो जानवर होते हैं, उन्हें भी संभाल कर रखा जाता है, हम जानवरों से भी बुरे हो गए हैं।

महिलाओं ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मार्मिक अपील करते हुए कहा, “हमारे घर बचा लो बस।” उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई इन घरों को बनाने में लगा दी है और उनके पास कहीं और जाकर रहने के लिए पैसे नहीं हैं।

मर जाएंगे पर घर नहीं छोड़ेंगे

इलाका निवासियों ने प्रशासन को साफ चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनकी सीएम भगवंत मान से विनती है कि वे यहां आकर उनके हालात देखें। “यहां एक-दो नहीं, बल्कि 800 घर हैं। आपको जिताने वाली जनता कहां जाएगी? हम मर जाएंगे, पर अपने घरों को नहीं छोड़ेंगे। आप हमारे ऊपर ही बुल्डोजर चला दो, पर घर नहीं छोड़ेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *