loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 13°C
Breaking News

जालंधर जिमखाना क्लब की सदस्यता होगी महंगी, 1 जनवरी 2026 से इतने लाख रुपए में होगी एंट्री फीस

भारत इंफो : जालंधर के प्रतिष्ठित जिमखाना क्लब का सदस्य बनने की चाहत रखने वालों को अब अपनी जेब ज़्यादा ढीली करनी होगी। क्लब की सदस्यता (Membership) के लिए ज़रूरी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद अब ₹15 लाख की बड़ी फीस देनी होगी। यह फैसला जिमखाना क्लब जालंधर की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया है। बढ़ी हुई यह फीस 1 जनवरी 2026 से लागू होगी।

रिकॉर्ड मुनाफ़ा और विकास के बड़े फैसले

क्लब की कार्यकारिणी की बैठक में फीस बढ़ाने के अलावा कई अहम फैसले लिए गए, जो क्लब के विकास और सदस्यों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने पर केंद्रित हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में क्लब ने सवा करोड़ रुपए से अधिक का प्रॉफेट (लाभ) दर्ज किया है।

कार्यकारिणी बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में डिवीज़नल कमिश्नर अरुण सेखड़ी, क्लब के प्रधान ऑनरेरी सैक्रेटरी संदीप बहल कुक्की, ट्राइयर सौरभ खुल्लर, सीनियर वाइस प्रधान अमित कुकरेजा, जॉइंट सैक्रेटरी अनु माटा तथा कार्यकारिणी के सदस्य विपिन झांजी, सीए राजीव बंसल, शालीन जोशी, मोहिन्द्र सिंह, नितिन बहल व अन्य उपस्थित थे।

सदस्यता शुल्क में भारी वृद्धि

बैठक में सदस्यता फीस बढ़ाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। अब जिमखाना क्लब की प्रतिष्ठित सदस्यता प्राप्त करने के लिए किसी भी नए व्यक्ति को ₹15 लाख खर्च करने होंगे। यह नया नियम 1 जनवरी 2026 से लागू हो जाएगा।

₹1.37 करोड़ का रिकॉर्ड प्रॉफेट

कार्यकारिणी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की बैलेंस शीट को भी पास किया। क्लब की बैलेंस शीट के अनुसार, एक साल में जिमखाना क्लब को ₹1 करोड़ 37 लाख 36 हज़ार 856 रुपए का प्रॉफेट हुआ है।

किड्ज़ ज़ोन होगा बड़ा, स्मोकिंग ज़ोन हटेगा

  • किड्ज़ ज़ोन का विस्तार: सदस्यों की लंबे समय से चली आ रही मांग और हाल ही में बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए, किड्ज़ ज़ोन को बड़ा करने का निर्णय लिया गया है।
  • स्मोकिंग ज़ोन को तोड़ा जाएगा: किड्ज़ ज़ोन के विस्तार के लिए उसके साथ बने स्मोकिंग ज़ोन को तोड़कर वह सारी जगह बच्चों के खेलने के क्षेत्र में जोड़ दी जाएगी, जिससे उन्हें ज़्यादा जगह मिलेगी।

अन्य महत्वपूर्ण फैसले

  • गैस्ट रूम के लिए लिफ्ट: क्लब में एक और नई लिफ्ट लगाने का प्रस्ताव पास किया गया है, जो सीधे गैस्ट रूम तक जाएगी। इससे सदस्यों और उनके मेहमानों को त्वरित सुविधा मिलेगी।
  • फैंसिंग में बदलाव: तंबोला खेलने वाली जगह के पास खराब हो चुकी लकड़ी की फैंसिंग को बदलकर अब लोहे की मज़बूत फैंसिंग लगाई जाएगी।
  • कार्ड रूम की कुर्सियाँ बदलेंगी: कार्ड रूम में आने वाले बुज़ुर्ग सदस्यों की मांग पर पुरानी और असुविधाजनक कुर्सियों को बदलने का प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया गया है।

13 कर्मचारियों को किया गया पक्का

क्लब के कर्मचारियों को राहत देते हुए, 13 और कर्मचारियों को पक्का (Permanent) करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। प्रधान संदीप बहल कुक्की ने बताया कि भविष्य में कर्मचारियों को भर्ती से 3 साल तक एडहॉक (Ad-hoc) पर रखा जाएगा, जिसके बाद ही उन्हें पक्का करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *