भारत इंफो : भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी को रोकने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। अफगान सूचना मंत्रालय ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। सूचना मंत्रालय ने बताया कि तालिबान के सर्वोच्च नेता मावलवी हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने कुनार नदी पर जल्द से जल्द एक बांध (डैम) बनाने का आदेश दिया है।
मंत्रालय के उपमंत्री मुहाजिर फराही ने गुरुवार को कहा कि पानी और ऊर्जा मंत्रालय को निर्देश दिया गया है कि वह घरेलू कंपनियों को ठेका देकर बांध निर्माण का काम जल्दी शुरू करे और इसके लिए विदेशी कंपनियों का इंतजार न किया जाए।
हालिया संघर्ष के बाद लिया फैसला
अफगानिस्तान ने यह फैसला हाल ही में पाकिस्तान के साथ सीमा पर हुए संघर्ष के बाद लिया है। 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चले झड़पों में अफगानिस्तान के 37 नागरिक मारे गए थे और 425 घायल हुए थे। यह कदम पाकिस्तान के लिए एक और बड़ा झटका है।
भारत भी सिंधु जल संधि कर चुका है स्थगित
इससे पहले भारत ने भी पहलगाम आतंकी हमले के बाद 23 अप्रैल को सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को स्थगित कर पाकिस्तान की ओर जाने वाला पानी रोक दिया था। अफगानिस्तान के इस कदम से पाकिस्तान में जल संकट गहराने की आशंका है।