loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 14°C
Breaking News

कनाडा में मशहूर पंजाबी सिंगर पर चली गोलियां, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी

भारत इंफो : मशहूर पंजाबी सिंगर तेजी काहलोन पर कनाडा में जानलेवा हमला हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, उन पर गोलीबारी की गई है। इस सनसनीखेज हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा के गिरोह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है।

महिंदर सरन नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दावा किया कि तेजी काहलोन पर यह हमला उनके गैंग ने करवाया है। पोस्ट में यह भी बताया गया है कि गायक को पेट में गोलियां लगी हैं और यह हमला महज़ एक “चेतावनी” था। पोस्ट में आगे धमकी दी गई है कि अगर तेजी काहलोन इस चेतावनी को नहीं समझते हैं, तो अगली बार उन्हें “खत्म कर दिया जाएगा।”

गैंगस्टर गोदारा के गिरोह ने तेजी काहलोन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गायक उनके दुश्मनों को हथियार और आर्थिक मदद मुहैया कराते थे, जिसके चलते उन पर हमला किया गया। पोस्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि जो भी व्यक्ति तेजी काहलोन का साथ देगा या गोदारा गैंग के खिलाफ जाएगा, उसे भी बख्शा नहीं जाएगा। गिरोह ने चेतावनी भरे लहजे में लिखा है, “यह सिर्फ शुरुआत है, आगे और बड़े हमले होंगे।

पुलिस सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस घटना के बाद कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं। हाल के समय में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट और यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर भी फायरिंग की घटनाएं सामने आई थीं। फ़िलहाल, तेजी काहलोन की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *