loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 13°C
Breaking News

‘हार्ट अटैक पराठे वाले‘ पर FIR दर्ज, पुलिस पर लगाए थे गंभीर आरोप

भारत इंफो : पंजाब के जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में प्रसिद्ध ‘हार्ट अटैक पराठा’ (Heart Attack Paratha) विक्रेता दविंदर सिंह पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वह अपनी दुकान पर कॉमेडियन कपिल शर्मा को पराठे खिलाने के लिए जाने जाते हैं।

डीसी के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप

थाना डिवीजन नंबर 6 में यह FIR धारा 188 के तहत दर्ज की गई है। पुलिस ने दविंदर सिंह पर डिप्टी कमिश्नर (DC) के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। दरअसल, डीसी ने रात 11 बजे तक दुकानें बंद करने के आदेश दिए हुए थे, जिसका पालन दुकान मालिक द्वारा नहीं किया गया।

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

दविंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी आपबीती साझा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि देर रात पुलिसकर्मी उनकी दुकान पर पहुंचे और उनके साथ जबरन धक्का-मुक्की की। दविंदर सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनकी माँ को भी गालियां दीं।

मुझे किसी भी वक्त मरवाया जा सकता है

दविंदर सिंह ने वीडियो में अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा, “पुलिस रोज़ाना मुझे परेशान करने आ जाती है। मुझे किसी भी वक्त मरवाया जा सकता है।” उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह अब पूरी तरह हिम्मत हार चुके हैं और खुद को बेहद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दविंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से हस्तक्षेप करने और पुलिस के इस कथित उत्पीड़न पर तुरंत कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *