Saturday, December 20, 2025
loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 13°C
Breaking News

42वां इंडियन ऑयल सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट : सांसद अशोक मित्तल करेंगे उद्घाटन, नितिन कोहली और यशपाल कांत होंगे स्पेशल गेस्ट

भारत इंफो : देश की प्रतिष्ठित हॉकी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले से भरपूर 42वां इंडियन ऑयल सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट 23 अक्टूबर से स्थानीय सुरजीत हॉकी स्टेडियम में शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मेंबर पार्लियामेंट (राज्यसभा) और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक चांसलर डॉ. अशोक मित्तल शाम 6:15 बजे करेंगे।

इस टूर्नामेंट में पिछले साल की चैंपियन टीम इंडियन ऑयल मुंबई और उप-विजेता भारत पेट्रोलियम, मुंबई सहित देश की 12 उच्च कोटि की टीमें अपना जौहर दिखाएंगी।

इस उद्घाटन समारोह में इंडियन ऑयल के चीफ जनरल मैनेजर (ऑपरेशंस) यशपाल कांत ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ होंगे, जबकि हॉकी पंजाब के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के जालंधर (सेंट्रल) विधानसभा क्षेत्र के इंचार्ज नितिन कोहली विशेष मेहमान होंगे।

10 दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट फ्लड लाइटों में खेला जाएगा और हर रोज़ शाम 4:30 बजे से दो-दो मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट को और रोमांचक बनाने के लिए “सुरजीत हॉकी देखो-ऑल्टो कार जीतो” के नारे के तहत दर्शकों में उत्साह पैदा किया जा रहा है। इसके तहत स्टेडियम के एंट्री गेट पर पहुंचने वाले हर दर्शक को लगातार 10 दिन तक एक कूपन दिया जाएगा।

टूर्नामेंट के फाइनल मैच के तुरंत बाद इन कूपनों में से एक दर्शक का ऑल्टो कार का इनाम निकाला जाएगा। यह कार एन.आर.आई. सतनाम सिंह ‘सत्ता पहलवान’ (अमेरिका) द्वारा प्रायोजित की गई है। इसके अलावा दर्शकों को फ्रिज, एलसीडी, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव जैसे अन्य इनाम भी दिए जाएंगे। हॉकी प्रेमियों से 23 अक्टूबर से स्टेडियम में पहुंचने और इस रोमांचक टूर्नामेंट का लुत्फ़ उठाने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *