भारत इंफो : लुधियाना में एक शादी समारोह के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक जीवन सिंह संगोवाल के बेटे द्वारा सरेआम 2 हवाई फायर किए जाने का मामला सामने आया है।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक का बेटा फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में उसके पीछे खड़ा उसका भाई उसे रोकने की कोशिश भी करता दिख रहा है।
डीजे पर गाने के बीच फायरिंग
जो छोटा वीडियो सामने आया है, उसमें डीजे पर “साड्डी पंताली ते पचासी बिल्लों बोर…” गाना बज रहा है। इसी दौरान विधायक का बेटा डांस फ्लोर पर आता है और हाथ में पिस्टल लेकर एक के बाद एक 2 हवाई फायर करता है। जैसे ही वह फायरिंग करता है, उसका बड़ा भाई उसे रोकने का प्रयास करता है।
बताया जा रहा है कि यह शादी का प्रोग्राम गिल गांव में हो रहा था। हालांकि, यह घटना किस दिन और किस विशिष्ट स्थान पर हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं है।
विधायक का दावा: वह ‘टॉय गन’ थी
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने विधायक के बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया है और हथियार की भी जांच की जा रही है।
इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘आप’ विधायक जीवन सिंह संगोवाल ने दावा किया कि वायरल वीडियो में गोली चलाने वाला युवक उनका बेटा जगपाल ही है, लेकिन जिस हथियार से वह फायर कर रहा था, वह असली पिस्टल नहीं, बल्कि एक टॉय गन (खिलौना बंदूक) थी।
हालांकि, घटना की गंभीरता को देखते हुए आम आदमी पार्टी हाईकमान ने विधायक जीवन सिंह संगोवाल को इस मामले पर स्पष्टीकरण देने के लिए दिल्ली तलब किया है।