loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 19°C
Breaking News

CBI का बड़ा एक्शन! DIG हरचरण भुल्लर इतने दिन की न्यायिक हिरासत में, घर से मिले थे 7 करोड़ कैश!

भारत इंफो : CBI कोर्ट ने रिश्वत लेने के मामले में रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कल CBI की टीम ने उन्हें रिश्वत लेने के मामले में पकड़ा था और उनके घर से 7 करोड़ रुपए कैश, महंगी घड़ियां और ज्यूलरी बरामद की थी।

शिकायत मिलने के बाद CBI ने लगाया ट्रैप
दरअसल DIG ने एक बिचौलिए के जरिए मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत न देने पर उस पर 2 साल पुराने केस में चार्जशीट पेशन करने और झूठा केस डालने की धमकी दी थी। जिसके बाद कारोबारी ने इसकी शिकायत CBI को दे दी। जिसके बाद CBI ने ट्रैप लगाकर DIG को अरेस्ट कर लिया।

52 सदस्यों की टीम आई थी रेड करने
दिल्ली और चंडीगढ़ से आई लगभग 52 सदस्यों की एक बड़ी टीम के साथ एक DIG के मोहाली कार्यालय और चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित कोठी पर छापा मारा। इस कार्रवाई में, उनकी कोठी से 7 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए, जो तीन बैग और दो अटैची में भरे थे। इस बड़ी राशि को गिनने के लिए CBI को नोट गिनने वाली तीन मशीनें मंगवानी पड़ीं।

महंगी-महंगी घड़ियां और ज्यूलरी भी बरामद
रेड में नकदी के अलावा भारी मात्रा में गहने, लक्जरी घड़ियां, विदेशी शराब और एक रिवॉल्वर भी बरामद हुए। CBI को DIG की 15 संपत्तियों और लक्जरी गाड़ियों से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। घर से BMW और मर्सिडीज जैसी लक्जरी कारों के साथ-साथ बैंक लॉकर की चाबियां भी बरामद हुई हैं। CBI की टीमें देर रात तक DIG की चंडीगढ़ कोठी में जांच में जुटी रहीं।

रिश्वत मांगने वाला बिचौलिया भी अरेस्ट
CBI ने DIG के साथ-साथ एक बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया है। बिचौलिए को चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया था। इसके बाद बिचौलिए के माध्यम से DIG को फोन करवाया गया, जिसमें DIG ने रिश्वत मंगवाने की बात स्वीकार की और बिचौलिए तथा कारोबारी को अपने ऑफिस बुलाया। वहीं ऑफिस से ही DIG को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *