भारत इंफो : हरियाणा के एडीजीपी आईपीएस वाई. पूरन कुमार का बुधवार को सुसाइड के नौवें दिन पोस्टमार्टम किया गया और शाम को उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस हाई-प्रोफाइल मामले में एक बड़ा मोड़ आ गया है।
IAS पत्नी समेत 3 के खिलाफ FIR
रोहतक के ASI संदीप लाठर की आत्महत्या के बाद यह केस दर्ज हुआ है। ASI संदीप ने अपने सुसाइड नोट में स्पष्ट रूप से आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार को अपनी मौत का ज़िम्मेदार ठहराया था। हरियाणा पुलिस ने अमनीत समेत कुल 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला? कनेक्शन है रिश्वत और सुसाइड का
मामला 6 अक्टूबर को शुरू हुआ, जब रोहतक पुलिस ने आईपीएस पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार को एक शराब कारोबारी से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके ठीक अगले दिन 7 अक्टूबर को आईपीएस वाई. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित अपनी कोठी पर सुसाइड नोट लिखकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उनके सुसाइड नोट में कई सीनियर अधिकारियों के नाम थे।
DGP और SP की हो गिरफ्तारी
आईपीएस अफसर की आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार अपनी मांगों पर अड़ी हुई हैं। उनकी मुख्य मांग है कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर को उनके पद से हटाया जाए और रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया समेत सुसाइड नोट में नामजद अन्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। सरकार ने पहले ही बिजारणिया को पद से हटा दिया था।
IPS की मौत के बाद ASI का सुसाइड
मामले में सबसे बड़ा नया मोड़ तब आया जब रोहतक के ASI संदीप कुमार ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने मरने से पहले पूरन कुमार और उनकी पत्नी पर आरोप लगाए कि करप्शन में बदनामी के डर से ही पूरन कुमार ने सुसाइड किया था। पुलिस अब इन दोनों मामलों की गहन जांच में जुट गई है।