भारत इंफो : पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल सर्विसेज यूनियन जो क्लेरिकल वर्ग का प्रमुख संगठन है, उसने सरकार से कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करने की अपील की है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो राज्यभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
पुरानी पेंशन और पूरा वेतन मुख्य मांगें
यूनियन ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना, पंजाब का पे-स्केल लागू करना, प्रोबेशन पीरियड में पूरी तनख्वाह देना, डीए और पे कमीशन का बकाया जारी करना शामिल है। इसके अलावा ठेके और आउटसोर्स कर्मचारियों को पक्का करने, एसीपी स्कीम लागू करने और अन्य भत्तों की अदायगी की भी मांग की गई है।
राज्यभर में सौंपे गए नोटिस
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष तेजिंदर सिंह नंगल और महासचिव विनोद सागर ने बताया कि आज राज्यभर में डिप्टी कमिश्नरों के माध्यम से सरकार को नोटिस और मांग पत्र सौंपे गए। जालंधर में यूनियन की ओर से मांग पत्र डॉ. हिमांशु अग्रवाल (आईएएस), डिप्टी कमिश्नर जालंधर को सौंपा गया ताकि इसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जा सके।
14 अक्तूबर को होंगी जिला स्तरीय रैलियां
यूनियन के चेयरमैन जोरावर सिंह ने बताया कि 14 अक्तूबर को पूरे पंजाब में जिला स्तर पर बड़ी रैलियां आयोजित की जाएंगी। जालंधर जिले में भी यह रैली भारी संख्या में आयोजित की जाएगी। यूनियन के वरिष्ठ सदस्य अमरप्रीत सिंह परमार ने कहा कि 16 अक्तूबर को मोहाली में होने वाली राज्य स्तरीय रैली में जालंधर के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो संगठन राज्य स्तर पर बड़े संघर्ष का रास्ता अपनाएगा।
इस दौरान कई लोग रहे मौजूद
इस मौके पर सुखविंदर सिंह, रंजीत रावत, सुखदेव बसरा, गगनदीप, पवन कुमार, सुखजीत सिंह, गगन आजाद, अशोक भारती, हरप्रीत सिंह, इंदरदीप सिंह कोहली, जसवंत सिंह, कुलविंदर सिंह, सुनील भंडारी, गुरबचन सिंह और राहुल पठानिया सहित कई कर्मचारी नेता मौजूद रहे।