भारत इंफो : जालंधर के फिल्लौर थाने के एसएचओ भूषण कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन पर नाबालिग रेप पीड़िता की मां से अभद्र बातचीत करने और उसे अपने सरकारी आवास पर बुलाने का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई संदिग्ध ऑडियो क्लिप
सोशल मीडिया पर एसएचओ और महिला के बीच बातचीत की एक ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। लगभग 1.50 मिनट की इस रिकॉर्डिंग में एक व्यक्ति, जिसे एसएचओ भूषण कुमार बताया जा रहा है, महिला से यह पूछता सुनाई देता है कि उसका पति घर पर है या काम पर गया है।
जब महिला जवाब देती है कि वह घर पर अकेली है, तो वह व्यक्ति कहता है, “तू अकेले आ जा, अंदर नहीं करूंगा, बस बात करेंगे।” आगे वह कहता है, “कचहरी के सामने आकर फोन करना, फिर बताऊंगा कहां आना है।”
पुलिस ने शुरू की जांच, फॉरेंसिक टेस्ट होगा ऑडियो का
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ भूषण कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी कार्यालय ने इस घटना की जांच एसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी है। साथ ही वायरल ऑडियो की फॉरेंसिक जांच भी करवाई जाएगी, ताकि रिकॉर्डिंग की सत्यता की पुष्टि की जा सके।