भारत इंफो : जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक को केमिकल से लदे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टैंकर में आग भड़क उठी, जो कुछ ही देर में गैस सिलेंडरों तक पहुंच गई। इसके बाद एक-एक कर करीब 200 सिलेंडर फटने लगे। हाईवे पर दो घंटे तक सिलेंडरों के धमाके गूंजते रहे और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर RTO की गाड़ी देखकर टैंकर ड्राइवर घबरा गया और उसने वाहन को सड़क किनारे ढाबे की ओर मोड़ दिया। उसी वक्त सामने से आ रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद आग लग गई और सिलेंडर धमाकों के साथ फटने लगे। हादसे में पास में खड़ी पांच गाड़ियां भी जलकर राख हो गईं। पुलिस ने एहतियात के तौर पर दोनों ओर से हाईवे को बंद कर दिया।
3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। टीमों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हाईवे को दोबारा यातायात के लिए खोल दिया गया।
टैंकर ड्राइवर की मौत
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह हादसे के समय ढाबे पर खाना खाने के लिए रुका हुआ था। तभी टैंकर ड्राइवर रामराज मीणा का टैंकर उसके ट्रक से जा टकराया। हादसे में टैंकर ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि ट्रक पूरी तरह से खाक हो गया।