loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 16°C
Breaking News

जालंधर में कल भव्य शोभायात्रा: 12 रास्ते बंद, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, DC ने दिए सख्त आदेश

भारत इंफो : भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश पर्व पर कल (6 अक्टूबर) को जालंधर शहर में दो विशाल शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं ट्रैफिक पुलिस ने कई मुख्य रूटों पर रूट डाइवर्जन प्लान जारी किया है।

ट्रैफिक रूट और समय सीमा

  • सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक शहर के कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
  • कुल 12 प्रमुख रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

प्रभावित मार्ग:

  • भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) से अली मोहल्ला रोड
  • लवकुश चौक (मिलाप चौक)
  • भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक
  • खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर चौक
  • माईं हीरां गेट, शीतला मंदिर मोहल्ला
  • वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, पुरानी सब्जी मंडी चौक

मुख्य शोभायात्रा का रूट

मुख्य यात्रा भगवान वाल्मीकि आश्रम शक्ति नगर और सिटी वाल्मीकि सभा द्वारा संयुक्त रूप से निकाली जाएगी।

  • समय: दोपहर 2 बजे से
  • शुरुआत: अली मोहल्ला का प्राचीन मंदिर
  • मार्ग: ज्योति चौक → लवकुश चौक → भगत सिंह चौक → पंजपीर चौक → खिंगरा गेट → अड्डा होशियारपुर चौक → माईं हीरां गेट → शीतला मंदिर मोहल्ला → वाल्मीकि गेट → पटेल चौक → सब्जी मंडी चौक → बस्ती अड्डा चौक → वापसी अली मोहल्ला।

दूसरी शोभायात्रा:

सिटी वाल्मीकि सभा द्वारा श्री राम चौक (कम्पनी बाग) से निकाली जाएगी।

अनुमान: लगभग 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना।

प्रशासन की तैयारी और डीसी के निर्देश

डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने सभाओं के साथ बैठक कर पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

मुख्य निर्देश:

  • पार्किंग: श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था
  •  सुविधाएं: सफाई, मोबाइल टॉयलेट, पीने का पानी और फायर टेंडर की व्यवस्था
  •  स्वास्थ्य: मेडिकल टीम और एम्बुलेंस तैनात रहेंगी
  •  बिजली: पावरकॉम को निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश

डीसी ने सख्ती से कहा कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *