भारत इंफो : जालंधर में गाड़ियों की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला किशनपुरा रोड पर स्थित एमएम अस्पताल के बाहर से सामने आया है, जहां दवाई लेने आए एक दंपति की एक्टिवा चोरी हो गई। सीसीटीवी कैमरे में चोर एक्टिवा चुराते हुए भी दिख रहा है।
अस्पताल में दवाई लेने गए थे
बलजिंदर कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा योवेश अपनी पत्नी के साथ अपनी एक्टिवा (PB-08-BF-2258) पर एमएम अस्पताल में दवाई लेने गया था। जब दोनों दवाई लेकर कुछ देर बाद बाहर आए, तो देखा कि एक्टिवा पार्किंग की जगह से गायब थी।
योवेश ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि एक अज्ञात युवक उनकी एक्टिवा चुराकर फरार हो गया।
पुलिस ने चोर को पकड़ने का दिया आश्वासन
मामले की शिकायत थाना-8 में दर्ज करवा दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की जांच की। एसएचओ ने दंपति को आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले को ट्रेस कर चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और एक्टिवा बरामद की जाएगी।